उत्तराखंड: HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, सर्कुलर जारी
श्रीनगर : केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय परिसरों और संबद्ध कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का सर्कुलर विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से दो अलग-अलग ऑनलाइन लिंक जारी किए गए हैं।
जिनके जरिए विश्वविद्यालय के परिसरों और विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर एम.एस. नेगी बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए दो लिंक दिए गए हैं, जिनके जरिए वो रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय का सर्कुलर
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक स्तर पर प्रवेश हेतु CUET में सम्मिलित अभ्यर्थियों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि वे प्रवेश हेतु दिनांक 02 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक समर्थ पोर्टल पर अनिवार्य रूप से निम्नलिखित लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण करना सुनिश्चित करें।
1- विश्वविद्यालय परिसरों में पंजीकरण हेतु ऑनलाइन लिंक
https://hnbgucuet.samarth.edu.inके र्एरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
2- विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में पंजीकरण हेतु ऑनलाइन लिंक https://hnbgucuet.samarth.edu.in/college
पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
नोटः अभ्यर्थी समर्थ प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण करने से पूर्व सम्बद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों के पाठ्यक्रम एवं उससे सम्बन्धित पात्रता मानदण्डों/आवश्यकताओं की जानकारी हेतु संबधित सम्बद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों की वेबसाइट से संपर्क/जांच करना सुनिश्चित करें।
Circular 327 – Registration Links for CUET-UG (Academic Session 2024-25)