Trending News

उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही बारिश, राज्य में 87 सड़कें बंद, इन जिलों में येलो अलर्ट, आज बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही बारिश, राज्य में 87 सड़कें बंद, इन जिलों में येलो अलर्ट, आज बंद रहेंगे स्कूल

देहरादून :  प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में मलबा और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। इससे राज्यभर में 87 सड़कों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बंद सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश राहत कार्यों में बाधा बनी हुई है।

जिलावार स्थिति

चमोली: 17 सड़कें

पिथौरागढ़: 15 सड़कें

उत्तरकाशी: 12 सड़कें (एक राजमार्ग समेत)

बागेश्वर: 9 सड़कें

टिहरी: 8 सड़कें

नैनीताल: 7 सड़कें

पौड़ी: 6 सड़कें

देहरादून: 5 सड़कें

रुद्रप्रयाग: 4 सड़कें

चंपावत: 3 सड़कें

अल्मोड़ा: 1 सड़क

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, आज गुरुवार (10 जुलाई) को देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

देहरादून में स्कूल बंद

तेज बारिश और संभावित खतरे को देखते हुए देहरादून जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आज (10 जुलाई) बंद रहेंगे।

प्रशासन सतर्क, राहत दल सक्रिय

प्रशासन ने पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। संवेदनशील मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और लोक निर्माण विभाग के साथ SDRF की टीमें तैनात की गई हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )