Trending News

PWD ने गहरा कर दिया सड़क का लेबल, लोगों के लिए जलभराव बना मुसीबत

PWD ने गहरा कर दिया सड़क का लेबल, लोगों के लिए जलभराव बना मुसीबत

देहरादून: लोक निर्माण विभाग इन दिनों पैच वर्क में जुटा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन, कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां सड़कों पर गड्ढे तो नहीं, लेकिन सड़क का लेवल दूसरी ओर से ऊंचा होने के कारण उन जगहों पर अक्सर पानी जमा हो जाता है।

ऐसे ही दो-तीन स्पॉट मियांवाला से बालावाला की ओर जाने वाले मार्ग पर भी हैं। जैसे ही पीली-कोठी से बांगी पुलिया की ओर मुड़ते हैं, उस मार्ग पर बिना बारिश के भी भारी जलभराव होता रहता है। दरअसल, सड़क के बराबर से ही नहर भी निकलती है, जिसमें सिचांई के लिए पानी छोड़ा जाता है।

नहर का पानी गीतापुरम चौक के पास जमा हो जाता है। वहां से पानी की निकासी नहीं है। सड़क का लेवल भी विपरीत दिशा में है, जिसके चलते वहां आए दिन तालाब बना रहता है। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पानी जमा होने से जहां पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। वहीं, वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का डर भी बना रहता है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सिंचाई विभाग से लेकर लोक निर्माण विभाग तक गुहार लगा ली है, बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं है।

अगर लोक निर्माण विभाग उस स्थान पर पैचिंग कर सड़क का लेवल थोड़ा ऊंचा कर देता है, तो जलभराव की समस्या ठीक हो जाएगी। पानी जमा होने से तारकोल जल्द उखड़ जाता है, जिससे सड़क खराब हो जाती है, लेकिन विभागीय अधिकारियों को इससे कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव कवींद्र इस्टवाल का कहना है कि विभागीय अधिकारी बेलगात हो चुकी हैं। अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, बावजूद सुध लेने का तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर विभागीय अधिकारियों का रवैया ऐसा ही रहा, तो लोगों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )