Trending News

उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में शामिल हो सकते हैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में शामिल हो सकते हैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

देहरादून: उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस अवसर पर राज्य सरकार रजत जयंती वर्ष के रूप में भव्य आयोजन की तैयारी में जुटी है। नौ नवंबर को होने वाले स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने और सदन को संबोधित करने की संभावना है। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी रजत जयंती समारोह में भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है।

विशेष सत्र की तैयारियां जोरों पर

राज्य मंत्रिमंडल ने विशेष सत्र के आयोजन को मंजूरी दे दी है और सत्र की तिथियां तय करने का अधिकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा है। जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जाएगा। दो दिवसीय सत्र में उत्तराखंड की अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। विधानसभा सचिवालय इस सत्र को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटा है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण स्वयं इसकी निगरानी कर रही हैं।

राष्ट्रपति और पीएम के दौरे की संभावना

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देहरादून पहुंचने पर सहमति बन चुकी है। सत्र की तिथियां तय होने के बाद उनके दौरे का कार्यक्रम अंतिम रूप लेगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी समारोह में शामिल होने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि पीएम के दौरे पर भी सहमति बनी है, लेकिन अंतिम निर्णय शीघ्र लिया जाएगा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )