Trending News

खराब मौसम के चलते टला PM मोदी का उत्तरकाशी दौरा, अब मार्च में आएंगे

खराब मौसम के चलते टला PM मोदी का उत्तरकाशी दौरा, अब मार्च में आएंगे

उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित उत्तरकाशी दौरा खराब मौसम के कारण फिलहाल टाल दिया गया है। इस यात्रा का उद्देश्य गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल में पहुंचकर शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देना था। अब पीएम मोदी के मार्च में आने की संभावना जताई जा रही है।

27 फरवरी के लिए चल रही थी तैयारी

राज्य सरकार पीएम मोदी के 27 फरवरी को आगमन की तैयारियों में जुटी थी। लेकिन मौसम विभाग ने उस दिन भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुखबा और हर्षिल पहुंचकर प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए थे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे में चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं।

अब पांच मार्च तक आने की संभावना

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री अब पांच मार्च तक उत्तरकाशी आ सकते हैं। राज्य सरकार और प्रशासन नए कार्यक्रम के अनुसार तैयारियों में जुटेंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा से उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन को नया बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )