Trending News

उत्तरकाशी : पाला गांव का फूल्यारी मेला, यहां फरसों पर चलकर आशीर्वाद देते हैं देवता

उत्तरकाशी : पाला गांव का फूल्यारी मेला, यहां फरसों पर चलकर आशीर्वाद देते हैं देवता

  • भव्य ढंग से मनाया गया फूल्यारी मेला।

उत्तरकाशी: भटवाड़ी ब्लॉक के टकनौर क्षेत्र के पाला गांव में अषाढ़ महीने का पौराणिक फूल्यारी मेला हर वर्ष की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया गया।  उच्च हिमालयी क्षेत्र के राजा, टकनौर क्षेत्र के आराध्य क्षेत्राधिपति भगवान श्री समेश्वर देवता (राजा रघुनाथ जी महाराज) का भव्य और दिव्य फूल्यारी मेला हर साल पंचांग के अनुसार 22 गते आषाढ़ को ग्राम पाला में समेश्वर देवता के मंदिर में सम्पन्न हुआ, जहां भगवान समेश्वर देवता ने अपना प्रसिद्ध डांगरिया आसन लगाकर लोगों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

मान्यता के  अनुसार आषाढ़ महीने की 20, 21 व 22 गते की तिथियों पर यहां के विभिन्न गांवों मे भगवान समेश्वर का प्रसिद्ध पौराणिक आषाढ़ फूल्यारी मेला मनाया जाता है। इस दिन ग्रामीण विशेष रूप से बुग्याल क्षेत्र से लेसर और जयाण जैसे अद्भुत और देव पुष्प लाकर आराध्य देव समेश्वर देवता को चढ़ाते हैं। उसके बाद समेश्वर देवता के सानिध्य में रासो नृत्य कर खुशी मनाते हैं।

भटवाड़ी प्रखंड के अनेक गांवों में समेश्वर महाराज का यह प्रसिद्ध मेला  धूमधाम से मनाया जाता रहा है। स्थानीय ग्रामीण प्रताप प्रकाश पंवार द्वारा बताया गया कि यहां ग्राम पुरोहित की ओर से की जाने वाली समेश्वर देवता की पूजा अलौकिक और दर्शनीय होती है।

उसके बाद रासो नृत्य कर समेश्वर देवता का आह्वान किया जाता है। भगवान समेश्वर देव अपने पश्वा पर अवतरित होकर धारदार डांगरों (फरसे) के ऊपर आसन लगाकर ग्रामवासियों और अतिथियों के न्यूते व उनकी समस्याओं का निराकरण करते हैं, जो इस विशेष दिन पर प्रामाणिक माना जाता रहा है। इस अवसर पर गांव से व्याही सभी ध्यांणिया और ग्रामवासी अपने इष्ट समेश्वर महाराज की पूजा अर्चना कर उन्हें टीका-पीठाईं लगाकर अपनी खुशहाली की कामना करते हैं।

इस विशेष अवसर पर ग्राम पंचायत पाला के ग्रामीणों की ओर से  मेले में बाहर से आये अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। साथ ही अपने इष्ट क्षेत्राधिपति समेश्वर महाराज और  भूम्याल सर्फनाथ देवता से सबकी खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर विकासखंड भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ग्राम प्रधान महेश चंद शाह, भाजपा नेता जगमोहन रावत, प्रताप प्रकाश पंवार, जोत सिंह रावत, विक्रम रावत, रघुवीर रावत, प्रमोद रावत, अविनाश रावत, दिनेश पंवार आदि सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )