उत्तरकाशी: बड़कोट बाजार में गड्ढों से लोग परेशान, व्यापार मंडल ने दी चेतावनी
उत्तरकाशी: बड़कोट बाजार में गड्ढों से लोग परेशान, व्यापार मंडल ने दी चेतावनी
बड़कोट: नगर पालिका बड़कोट ने नेशनल हाईवे पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। आलम यह है कि यहां मुख्य चौराहे के पास अब वाहन इन गड्ढों में फंसने लगे हैं। इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। हल्की बारिश में ही यह पता लगाया मुश्किल हो जाता है कि सड़क कहां है। हर तरफ बस गड्ढे ही नजर आते हैं।
बड़कोट नगर में राष्टीय राजमार्ग में बने गड्ढों को लेकर व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट उत्तरकाशी को बड़कोट बाजार में NH रोड पर बने गड्ढों को ठीक करने की मांग की है।
मुख्य बाजार के बीच काफी समय से गड्ढे बनते जा रहे हैं, जिससे वाहन चालकों और पैदल चल रहे यात्रियों और आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के बच्चों के कपड़े भी आएदिन गड्ढों के छीटे पड़ने गंदे हो रहे हैं। गिरने का खतरा बना रहता है।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने बताया की नगर में बने सभी गड्ढों को तुरन्त भरने और ठीक करने की उचित व्यवस्था करें, जिससे समस्या का समाधान हो सके। अन्यथा मजबूरन व्यापार मण्डल बड़कोट को आन्दोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
उन्होंने विभाग को एक सप्ताह के भी सभी गड्ढों को भरने करने का अल्टिमेटम दिया या है। ज्ञापन देने वालों में धनवीर रावत, सोहन गैरोला, सुनील मनवाल, प्रकाश राणा, दिनेश चौहान, अजय चौहान और नीरज रावत आदि लोग शामिल रहे।
उत्तरकाशी: बड़कोट बाजार में गड्ढों से लोग परेशान, व्यापार मंडल ने दी चेतावनी