महालक्ष्मी पुरम वेलफेयर एसोसिएशन ने पार्षद सोबत चंद रमोला का किया नागरिक अभिनंदन
देहरादून। मोथरोवाला क्षेत्र में महालक्ष्मी पुरम वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से निर्दलीय जीत दर्ज कर पार्षद बने सोबत चंद रमोला का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, गणमान्य व्यक्तियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर उन्हें जीत की बधाई दी।
अभिनंदन समारोह के दौरान पार्षद सोबत चंद रमोला ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, “जिस तरह मैंने सेना में रहकर देश की सेवा की, उसी समर्पण भाव से अब आने वाले पांच सालों तक जनता की सेवा में समर्पित रहूंगा। जो भी कार्य जनता चाहेगी, उसे प्राथमिकता दी जाएगी।”
इस कार्यक्रम में महालक्ष्मी पुरम के चारों लेन के निवासी सहित विष्णु पुरम के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने पार्षद रमोला को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी उम्मीदें व्यक्त कीं।
अभिनंदन समारोह के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने पार्षद सोबत चंद रमोला के सेवा भाव और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में मोथरोवाला क्षेत्र में जरूरी विकास कार्य तेजी से पूरे होंगे।