Trending News

उत्तराखंड: पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला करने वाला माफिया ‘गंजा’ गिरफ्तार

उत्तराखंड: पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला करने वाला माफिया ‘गंजा’ गिरफ्तार

उत्तराखंड: पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला करने वाला माफिया ‘गंजा’ गिरफ्तार

देहरादून। ऋषिकेश के इंद्रा नगर में शराब बेचने की शिकायत पर पहुंचे पत्रकार योगेश डिमरी पर वहां के रहने वाले सुनील गंजे, जो कि शराब माफिया बताया जा रहा है, पर जानलेवा हमला किया इस हमले में पत्रकार के सर पर गंभीर चोटें और साथ ही पैर भी फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद सियासत गरमाई और तमाम लोगों ने हल्ला करते हुए सुनील गंजे की गिरफ्तारी की मांग की जिसके बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है बता दे कि सुनील गंजे पर लंबे समय से शराब बेचने का आरोप है।

कोतवाली ऋषिकेश में 1 सितम्बर को इन्दिरा नगर क्षेत्र में योगेश डिमरी व उनके साथियों के साथ मारपीट करने व योगेश डिमरी के एम्स (AIIMS) अस्पताल में उपचाराधीन होने की सूचना ऋषिकेश पुलिस को मिली। घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने योगेश डिमरी व उनके परिचितों से सम्पर्क कर घटना की जानकारी ली और घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए तहरीर देने के लिए अवगत कराया गया था।

इस संबंध में आज सुबह वादी संदीप भण्डारी पुत्र श्री दयाल सिंह भण्डारी निवासीः 14 बीघा, थाना मुनीकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल ने कोतवाली ऋषिकेश में घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी कि सुनील गंजे ने उनके साथ मार पीट कर बेस बाल के डण्डे से जानलेवा हमला किया, जिसमे योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आयी।

लिखित तहरीर के आधार पर सुनील कुमार के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर 556/24 धारा: 109 (1)/ 352 BNS का अभियोग पंजीकृत करते हुए तत्काल घटना में शामिल अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह, निवासीः गली नं. 02 इन्द्रानगर, थाना ऋषिकेश देहरादून को तत्काल गिरफ्तार किया गया है।

घटना के सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत विवेचना की जा रही है। घटना में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्ता प्रकाश में आने पर उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 

उत्तराखंड: पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला करने वाला माफिया ‘गंजा’ गिरफ्तार

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )