Trending News

IND Vs PAK : भारत ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत

IND Vs PAK : भारत ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत

  • भारत ने पाकिस्तान को सातवीं बार हराया।

  • भारत के स्कोर 119 थक भी नहीं पहुंच पाया पाकिस्तान।

Icc T20 World Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया है. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने दिया, उन दोनों ने क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए. भारत पहले खेलते हुए मात्र 119 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा ऋषभ पंत ने बनाए, लेकिन उन्हें 3 जीवनदान भी मिले.

पंत ने 31 गेंद में 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. अक्षर पटेल ने 20 रन बनाए, लेकिन भारत का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. जब पाकिस्तान लक्ष्य जा पीछा करने उतरी तो बाबर आजम जल्दी आउट हो गए, जिन्होंने मात्र 13 रन बनाए.

दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान ने 44 गेंद में 31 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. भारत ने गेंदबाजी के दम पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

पाकिस्तान के सामने 120 रन का छोटा लक्ष्य था, लेकिन नसाउ काउंटी स्टेडियम की पिच पर ये रन बनाना आसान नहीं था. बाबर आजम 5वें ओवर में सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे, उन्होंने केवल 13 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान पावरप्ले ओवरों में 35 रन बनाकर अच्छी स्थिति में लग रही थी क्योंकि उसने केवल एक विकेट गंवाया था.

अगले 4 ओवरों में 22 रन आए, जिससे पाक टीम ने 10 ओवरों में 57 रन बना लिए थे. इस बीच अक्षर पटेल ने 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर उस्मान खान को 13 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अगले 2 ओवर में 15 रन जरूर आए, लेकिन 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने फखर जमान को 13 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया.

मोहम्मद रिजवान एक छोर से डटे हुए थे, लेकिन जमान का विकेट गिरने के बाद रन गति धीमी पड़ गई थी. मैच वहां से पलटा हुए नजर आया, जब 15वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया. रिजवान की पारी 31 के स्कोर पर समाप्त हुई.

16वें ओवर में अक्षर पटेल ने मात्र 2 रन दिए, जिससे पाकिस्तान को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 35 रन बनाने थे. आलम ये था कि पाकिस्तान को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे. आखिरी 2 ओवरों में मात्र 14 रन आए, जिससे भारत ने इस मैच को 6 रन से जीत लिया है.

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )