Breaking
Sun. May 12th, 2024

टेक्नोलॉजी : गायब हो गया है मोबाईल तो फॉलो करें ये सिंपल ट्रिक्स, ऐसे मिलेगा वापस

टेक्नोलॉजी : स्मार्टफोन का चोरी होना एक आम बात है, लेकिन स्मार्टफोन चोरी होने से न सिर्फ आपको वित्तीय नुकसान होता है, बल्कि आपकी प्राइवेट फोटो और ऑनलाइन पेमेटं डिटेल तक चोर की पहुंच हो जाती है। ऐसे में स्मार्टफोन चोरी होने पर भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के तहत काम करने वाली सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराना चाहिए, जिससे खोए फोन को वापस पाया जा सकता है।

CEIR पोर्टल यूजर्स को IMEI नंबर से अपने लोकल पुलिस स्टेशन में स्मार्टफोन जैसे खोए या चोरी हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की रिपोर्ट कर सकते हैं। CEIR पोर्टल खोए हुए या चोरी हुए फोन को ब्लॉकर करने की सुविधा देता है। साथ ही कई प्रकार की सर्विस ऑफर करती है। यूजर्स न केवल चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं, बल्कि उसे वापस हासिल कर सकते हैं।

ऐसे खोजें मोबाइल

  • CEIR सर्विस पूरे देश में मौजूद है। चोरी की रिपोर्ट करने के लिए मोबाइल नंबर और IMEI नंबर की जरूरत होगी।
  • इसके बाद आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करनी होगी।
  • फोन को ब्लॉक करने के लिए स्मार्टफोन डिटेल साथ पुलिस शिकायत की एक डिजिटल कॉपी जरूरी होगी।एक बार CEIR वेबसाइट पर ब्लॉक हो जाने पर डिवाइस को केंद्रीय डेटाबेस में जोड़ दिया जाएगा।
  • इसके बाद चोरी हुए फोन का यूज नहीं किया जा सकेगा।
  • अगर चोरी या खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जाएं, तो इसे CEIR पोर्टल से अनब्लॉक किया जा सकता है। अनब्लॉक करने के लिए आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • CEIR पोर्टल से खोए या चोरी हुए फोन को दोबारा हासिल किया जा सकता है। बस पोर्टल पर डिवाइस का IMEI नंबर रजिस्टर करना होगा और जरुरी जानकारी दर्ज करनी होगी। यह डिवाइस की रिपोर्ट करने और उसे ट्रैक करने के साथ दोबारा इस्तेमाल करने से रोकता है।

टेक्नोलॉजी : गायब हो गया है मोबाईल तो फॉलो करें ये सिंपल ट्रिक्स, ऐसे मिलेगा वापस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *