Trending News

उत्तराखंड: आफत की भारी बारिश, मसूरी में मंदिर ढहा, चपेट में आए वाहन

उत्तराखंड: आफत की भारी बारिश, मसूरी में मंदिर ढहा, चपेट में आए वाहन

मसूरी: उत्तराखंड में भारी बारिश लगातार आफत बनकर बरस रही है। बारिश के कारण कहीं सड़कों पर मलबा आने से सड़कें बंद हो गई हैं, तो मसूरी में भारी बारिश के कारण मंदिर का पुस्ता ढहने से मंदिर भी ढह गया। इसके मलबे के चपेट में कुछ रिक्शे और बाइक आने से क्षतिग्रस्त हो गई।

भारी बारिश से मंदिर गिरा

जानकारी के अनुसार मसूरी में मंदिर का पुस्ता ढह गया, जिससे मॉल रोड पर मलबे का ढेर लग गया। यह मंदिर कोतवाली परिसर में बना हुआ था। वहीं, मॉलरोड़ की दीवार पर बना भगवान बद्रीनाथ का भित्तिचित्र भी टूटकर गिर गया।

भारी बारिश, मसूरी में मंदिर ढहा

बारिश के कारण कई सड़कें बंद

बारिश से देवाल में दो सड़कें बंद हो गई। देवाल- लोहजंग पिलखड़ा में और देवाल -खेता सुयालकोट में मलबा आने से सड़क बंद है। श्रीनगर में सुबह पांच बजे से हुई झमाझम बारिश ने बढ़ती उमस से राहत दी। अलकनंदा नदी का स्तर चेतावनी स्तर से एक मीटर नीचे है।

ग्रामीणों की आवाजाही फिर ठप

अमर उजाला के अनुसार चमोली जिले में सूना और थराली के ग्रामीणों द्वारा प्रणमति नदी पर बनाई गई अस्थाई पुलिया फिर बह गई। बेली ब्रिज के लिए बनाया गया एक तरफ का एंबेडमेन्ट भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूना, थराली देवल ग्वाड़ सहित पांच गांव के ग्रामीणों की आवाजाही फिर ठप हो गई।

भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है

वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )