हल्द्वानी हिंसा: अब तक 6 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, एग्जाम कैंसिल
हल्द्वानी हिंसा: अब तक 6 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, एग्जाम कैंसिल
हल्द्वानी के चर्चित बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसा व नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में आग लगा दी। वहां खड़े पुलिस व मीडियाकर्मियों के दर्जनों वाहन पेट्रोल बम से जला डाले। अब तक 6 लोगों की मौत कई खबर है।
सुरक्षा को देखते हुए शहर के आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं।
हालांकि, देर रात को पूरी स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया था। इस बवाल में कई पत्रकार घायल हुए हैं। अमर उजाला के फोटो जर्नलिस्ट को लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।
पुलिसकर्मियों ने किसी तरह थाने से भागकर जान बचाई। बवाल में देर रात दो बजे तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। महिला एसडीएम व एसपी समेत करीब 250 से अधिक लोग पथराव में चोटिल लोग अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं।
हल्द्वानी हिंसा: अब तक 6 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, एग्जाम कैंसिल