Breaking
Sun. Jun 16th, 2024

जीएमटी ने निकाली आक्रोश रैली, दूसरे दिन भी थमे रहे गाड़ियों के पहिए

 

कोटद्वार । उत्तराखंड सहित देशभर में केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून में सजा के सख्त प्रावधानों का ट्रांसपोटर्स विरोध कर रहे हैं और हड़ताल पर हैं। इसी क्रम में कोटद्वार में हड़ताल के दूसरे दिन सभी वाहनों के पहिए थम जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को कोटद्वार में टैक्सी व आटो चालक भी हड़ताल में शामिल हो गये। पहले दिन सोमवार को कुछ वाहन और आटो चालकों को हड़ताल होने का पता न चलने के कारण वाहन सड़कों पर चलते नजर आए, लेकिन दूसरे दिन सभी वाहन हड़ताल में शामिल हो गये। इस कारण सड़कें सूनी नजर आई । रोजाना आफिसों को जाने वालों सहित अस्पताल व अन्य कार्यों के लिए जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल के कारण कोटद्वार सहित पहाड़ों में दूध और सब्जी की आपूर्ति प्रभावित हुई। वहीं जीएमटी के चालक और परिचालकों ने भी कानून का कड़ा विरोध करते हुए आक्रोश रैली निकाली जिसमें उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही उन्होंने इस कानून में परिवर्तन करने की मांग उठाई । मांग न मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी ।

Source link

जीएमटी ने निकाली आक्रोश रैली, दूसरे दिन भी थमे रहे गाड़ियों के पहिए

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *