Trending News

उत्तराखंड के इस मामले में ED का एक्शन, 24 लाख नकद, 58 लाख के गहने जब्त, 400 करोड़ से ज्यादा का घोटाला

उत्तराखंड के इस मामले में ED का एक्शन, 24 लाख नकद, 58 लाख के गहने जब्त, 400 करोड़ से ज्यादा का घोटाला

उत्तराखंड के इस मामले में ED का एक्शन, 24 लाख नकद, 58 लाख के गहने जब्त, 400 करोड़ से ज्यादा का घोटाला

देहरादून: फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में ED का एक्शन जारी है। 400 करोड़  से अधिक के इस फर्जीवाड़े में ED की टीम ने आरोपियों के घर से नकदी और गहने जब्त किए हैं। इनमें 24.50 लाख रुपये नकद और 58.80 लाख रुपये के गहने शामिल हैं। आरोपियों के बैंक खातों में जमा 11.50 लाख रुपये भी फ्रीज किए गए हैं। अलग-अलग ठिकानों से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए, जिनकी जांच चल रही है।

दो दिनों की कार्रवाई के बाद संडे को ED की ओर से यह जानकारी जारी की गई है। रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा मामला पिछले साल सामने आया था। अधिवक्ता कमल विरमानी, इमरान खान, सहारपुर के केपी सिंह और कुछ अन्य ने मिलकर इस बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था।

लोगों की जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाए और उन्हें अपने परिचितों के माध्यम से बेचकर करोड़ों रुपये का घपला किया। मुख्यमंत्री के आदेश पर दो SIT बनाई गई। पुलिस ने पूरे प्रकरण में जांच के बाद कुल 13 मुकदमे दर्ज किए थे। इनकी जानकारी इसी साल जनवरी में ED को दी गई।

ED ने देहरादून, उत्तर प्रदेश के बिजनौर व सहारपुर, पंजाब के लुधियाना, दिल्ली और आसाम के बोंगेगांव में आरोपियों के घर छापेमारी की। ED की ओर से बताया गया है कि इन आरोपियों के घरों और कार्यालयों से 24.50 लाख रुपये नकद, 58.80 लाख रुपये के जेवरात जब्त किए गए। खातों में जमा 11.50 लाख रुपये फ्रीज किए गए। ED की जांच अभी जारी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही ED कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर सकती है।

उत्तराखंड के इस मामले में ED का एक्शन, 24 लाख नकद, 58 लाख के गहने जब्त, 400 करोड़ से ज्यादा का घोटाला

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )