Trending News

Earthquake In Uttarakhand: भूकंप से फिर कांपी उत्तराखंड की धरती, इस बार ये रही तीव्रता.. यहां रहा केंद्र..

Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्रदेश में पिछले कुछ समय से प्रदेशभर के अलग- अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत है। बीती देर रात आए भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में रहा। यहां 10 दिन के अंदर भूकंप का ये दूसरा झटका महसूस किया गया है। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Earthquake In Uttarkashi: उत्तरकाशी में आया 3.1 तीव्रता का भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में बीती देर रात 02 बजकर 19 मिनट पर भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर जिसके तीव्रता 3.1 रही। आधी रात को आए इस भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.87 और देशांतर 78.19 था। भूकंप की गहराई 5 किमी दर्ज की गई।

Earthquake In Nepal: पड़ोसी देश नेपाल में भी फिर 02 बार आया भूकंप

वहीं पड़ोसी देश नेपाल () में भी रात में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में स्थानीय समयानुसार 1 और 2 बजे 3.8 और 4.3 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस हुए। पिछले महीने भी नेपाल में भूकंप आए थे, जो उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में भी महसूस किए गए।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram