Trending News

उत्तरकाशी आपदा: राहत कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष बलों की तैनाती

उत्तरकाशी आपदा: राहत कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष बलों की तैनाती

उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ी से अंजाम देने के लिए पुलिस मुख्यालय से बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर दो पुलिस महानिरीक्षक (IG), तीन पुलिस अधीक्षक (SP), एक कमांडेंट और 11 डिप्टी एसपी सहित विशेष पुलिस बल को तत्काल उत्तरकाशी भेजा गया है। राहत एवं समन्वय कार्यों का नेतृत्व आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी और आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप करेंगे। उनके साथ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रदीप कुमार राय, अमित श्रीवास्तव (प्रथम), सुरजीत सिंह पंवार, सेनानायक IRB द्वितीय श्रीमती श्वेता चौबे, 1 डिप्टी कमांडेंट और 11 डिप्टी एसपी भी तैनात रहेंगे।

आपदा प्रबंधन को और सशक्त बनाने के लिए 40वीं वाहिनी पीएसी के विशेष आपदा राहत दल (ई कंपनी) और आईआरबी द्वितीय, देहरादून की सी कंपनी को भी प्रभावित क्षेत्र में रवाना किया गया है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी से कुल 160 पुलिसकर्मी—निरीक्षक से आरक्षी स्तर तक—आवश्यक राहत उपकरणों के साथ भेजे गए हैं।

डीजीपी दीपम सेठ ने कहा, “उत्तरकाशी में हुई इस आपदा से जो पीड़ा और नुकसान हुआ है, वह अत्यंत दुखद है। पुलिस विभाग द्वारा सभी संसाधनों और मानवीय संवेदनाओं के साथ राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। हमारा प्रयास है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक शीघ्र सहायता पहुंचे और पुलिस बल 24×7 अनवरत कार्यरत रहे।”

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )