
भारी बारिश का कहर: गडोली में दुकान पर गिरा मलबा, 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान
गडोली। पहाड़ों में आफ़त की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक अंतर्गत राजगढ़-गढ़वाली मोटर मार्ग पर गढ़वाली बाजार में बीते दिन हुई भारी बारिश से एक दुकान पर मलबा गिर गया। इस हादसे में दुकान में रखा सारा सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया।
दुकान के स्वामी जगजीवन सिंह रावत ने बताया कि इस हादसे में उन्हें करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि मलबे की चपेट में आकर दुकान का पूरा माल खराब हो गया, अब उनके पास फिर से खड़े होने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पटवारी से संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि सिर्फ ₹5000 का मुआवजा दिया जा सकता है। यह राशि उनके नुकसान की भरपाई तो दूर, फिर से दुकान शुरू करने की सोच भी नहीं दे सकती। हालांकि, पटवारी का कहना है कि वे अपनी रिपोर्ट सोमवार को एसडीएम को सौंपेंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि यह दुकान पूर्व सैनिक जबर सिंह रावत के नाम पर आवंटित है, जो एक डीजल के पेटी ठेकेदार भी हैं और उन्हें यह दुकान पूर्व सैनिक कोटे से आवंटित हुई थी। अब इस परिवार के सामने रोजगार और पुनर्निर्माण का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।