उत्तराखंड: दिल्ली में प्रस्तावित बाबा केदारनाथ मंदिर मामले में बढ़ा विवाद, CM ने पहले किया भूमि पूजन, अब BKTC को दिए निर्देश
BKTC अपडेट
देहरादून: दिल्ली के बुराड़ी में श्री केदारनाथ मंदिर निर्माण मामले में CM पुष्कर सिंह धामी भी उलझ गए। पहले उन्होंने दिल्ली में जाकार बाकायदा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और अब BKTC को स्थिति साफ करने के निर्देश दिए हैं।
बाबा केदारनाथ के भक्तों ने जमकर विरोध किया
दरअसल, CM धामी के भूमि पूजन के बाद मंदिर बना रहे ट्रस्ट ने एक QR कोड जारी कर लोगों से चंदा मांगना शुरू कर दिया था। इसका उत्तराखंड के साथ ही देशभर में बाबा केदारनाथ के भक्तों ने जमकर विरोध किया। मामले की गंभीरता को भांपते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीकेटीसी को इस मामले में स्थिति साफ करने के निर्देश दिए।
बदरी-केदारनाथ के नाम या फोटो का दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई
इधर, एक दिन पहले तक दिल्ली में बाबा केदार के प्रस्तावित मंदिर का विरोध करने वालों को ललकारने वाले BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के सुर भी बदले-बदले नजर आ रहे हैं। CM पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उनका बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस मामले कानूनी सलाह ली जा रही है। बदरी-केदारनाथ के नाम या फोटो का दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
श्री केदारनाथ मंदिर का भूमि पूजन किया था
CM पुष्कर सिंह धामी ने 10 जुलाई को दिल्ली के बुराड़ी में बनने जा रहे श्री केदारनाथ मंदिर का भूमि पूजन किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि दिल्ली में बाबा केदार के मंदिर के निर्माण से शिव भक्तों की मनोकामना पूरी होगी। इस मंदिर से बाबा के भक्तों और सनातन संस्कृति की आस्था को बल मिलेगा। लेकिन, मामले में विवाद के बाद अब CM धामी भी बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।