Uttarakhand By Election : उपचुनाव में कांग्रेस आगे, यहां बुरी तरह पिछड़ी BJP
-
उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू।
उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। बद्रीनाथ सीट पर भाजपा पिछड़ गई है। मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
विगत 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। पांचवें चरण के मतगणना परिणाम इस प्रकार हैं।
मंगलौर में पांच राउंड पूरे
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस 21150
मोंटी बीएसपी 13765
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी 9486
बदरीनाथ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 7128
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 8805
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 119
5 नोटा – 70
मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 51.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन सीटों पर कांग्रेस, बसपा और बीजेपी तीनों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।a