Trending News

धराली में आपदा प्रभावितों से मिले मुख्यमंत्री धामी, राहत कार्य तेज करने के निर्दे

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना। उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव सहायता का भरोसा देते हुए राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद राहत एवं बचाव दलों के कर्मियों से मुलाकात कर उनके कार्य की सराहना की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों तक समयबद्ध तरीके से सहायता सामग्री पहुंचाई जाए।

राहत कार्यों को गति देने के लिए दो हेलीकॉप्टरों के माध्यम से खाद्य व राहत सामग्री धराली भेजी गई है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से भारी मशीनरी भी पहुंचाई जा रही है, जिससे मार्गों की मरम्मत, मलबा हटाने और अन्य आवश्यक कार्य तेजी से पूरे किए जा सकें।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करना है। उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी परिवार राहत से वंचित न रहे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )