Trending News

बड़ी उपलब्धि : सिलक्यारा-पौलगांव टनल आर-पार, बाबा बौखनाग मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

बड़ी उपलब्धि : सिलक्यारा-पौलगांव टनल आर-पार, बाबा बौखनाग मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सिलक्यारा सुरंग के निकट नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने परियोजना की प्रगति का जायजा लिया।

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में इसी सुरंग निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था, जब 41 श्रमिक 17 दिनों तक सुरंग के भीतर फंसे रह गए थे। इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। यह अभियान देशभर में एक मिसाल बन गया था।

चारधाम यात्रा के लिए अहम मानी जा रही यह सुरंग ₹853 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। लगभग 4.531 किलोमीटर लंबी यह दो लेन और द्विदिशा वाली सुरंग श्री गंगोत्री और श्री यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी को 26 किलोमीटर तक कम कर देगी। इससे न केवल तीर्थ यात्रियों के समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा भी अधिक सुगम और सुरक्षित बनेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन राज्य के लिए आध्यात्मिक और विकास दोनों ही दृष्टियों से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह परियोजना प्रदेश की बुनियादी संरचना को और मजबूत करेगी और चारधाम यात्रा को एक नई गति प्रदान करेगी।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )