Trending News

उत्तराखंड : दून में चल रहा था ‘ठगी का कॉल सेंटर’, ऐसे हुआ खुलासा, 8 गिरफ्तार,

उत्तराखंड : दून में चल रहा था ‘ठगी का कॉल सेंटर’, ऐसे हुआ खुलासा, 8 गिरफ्तार,

उत्तराखंड : दून में चल रहा था ‘ठगी का कॉल सेंटर’, ऐसे हुआ खुलासा, 8 गिरफ्तार,

देहरादून: राजधानी देहरादून साइबर ठगों के लिए आसान सेंटर बनते जा रहा है। हालांकि, पुलिस भी साइबर ठगों को टिकने नहीं दे रहीै। लेकिन, एक बात तो साफ है कि साइबर ठगी के लिए कॉल सेंटर बनाने के कई मामले राजधानी दून में लगातार सामने आ रहे हैं। IT पार्क में एक और ‘ठगी के कॉल सेंटर’ का खुलासा हुआ है। इनके निशाने पर विदेशी ही होते थे।

हैकिंग डिपार्टमेंट का ऑफिसर

पुलिस जांच और पूछताछ में पता चला है कि आरोपी खुद को इंटरनेशनल एन्टी हैकिंग डिपार्टमेंट का ऑफिसर बताकर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से ठगी कर रहे थे। कुछ पहले भी राजपुर पुलिस एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा कर चुकी है।

ठगी का कॉल सेंटर

ऐसे ही कई मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। ज्यादातर मामलों में विदेशियों को ही ठगने की बात सामने आई थी। इस तरह के साइबर ठगी के अड्डे आखिर आसानी से खुल जाते हैं, यह बड़ी चुनौती है।

गुप्त सूचना मिली थी

देहरादून SSP अजय सिंह ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आईटी पार्क स्थित सायनोटिक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में छापा मारा गया, जहां फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चल रहा था।

पुलिस ने छापा मारा

शिकायत के आधार पर राजपुर पुलिस के इंस्पेक्टर पीडी भट्ट ने वहां दबिश दी। जिस वक्त पुलिस ने छापा मारा, उस वक्त वहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियां काम करती दिखीं। आरोपितों के पास से 81 लैपटॉप, 42 मोबाइल बरामद किए हैं।

इनको किया गिरफ्तार

  1. मिहिर अश्विन निवासी हीराबाड़ी रोड अहमदाबाद गुजरात.
  2. ललित उर्फ रोड़ी निवासी सहजपुर अहमदाबाद.
  3. आमिर सोहेल निवासी जगतदल कानकीनारा कोलकाता.
  4. मनोज मीरपुरी निवासी सिद्धार्थ अपार्टमेंट एमटीएनएल शांति पार्क मीरा रोड पुणे.
  5. अंकित सिंह निवासी सिरला, पोस्ट सराय बिहार.
  6. कौशिक जाना निवासी चेक चौपत सीताला टोल अयोध्या.
  7. शिवम दूबे अहमदाबाद गुजरात.
  8. गोस्वामी हत भारती निवासी ए प्लाट विस्तार भावनगर गुजरात.

उत्तराखंड : दून में चल रहा था ‘ठगी का कॉल सेंटर’, ऐसे हुआ खुलासा, 8 गिरफ्तार,

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )