Trending News

उत्तराखंड से बड़ी खबर: उफनाए नाले में बही स्कूल बस, यहां की है घटना

  • नाले में बही स्कूल बस।

  • बच्चों को लेने जा रही थी स्कूल बस।

  • बस में सवार ने थे बच्चे, टल गया बड़ा हादसा।

चंपावत: मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। पहाड़ी जिलों में पूर्वानुमान एकदम सटीक बैठा है। भारी बारिश के कारण नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं। ये नाले जहां लोगों का रास्ता रोक रहे हैं। वहीं, ये खतरा भी साबित हो रहे हैं। चम्पावत में स्कूल बस नाले में बह गयी।

चंपावत में एक बड़ा हादया टल गया। बच्चों को स्कूल लेने जा रही ही बस किरोड़ा नाले में तेज बहाव के कारण पलट गई। हादसे में चालक और परिचालक बमुश्किल बच पाए। गनीतम रही कि बस में कोई स्कूली बच्चा सवार नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें –उत्तराखंड : यहां पलट गई यात्रियों की बस, इतने लोग थे सवार

जानकारी के अनुसार, बस एमडीएम स्कूल की थी। स्कूल बस को जेसीबी से निकाला जा रहा है। किरोड़ा नाला अपने रौद्र रूप में बह रहा है। इस वजह से ग्रामीण, स्कूली बच्चों व शिक्षक कर्मचारी नाले के पास फंसे हुए हैं।

मौसम विभागा ने सात दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उसका असर भी नजर आ रहा है। खासकर पहाड़ी जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। मसूरी में भी बारिश के बाद कोहरा छाया है। मौसम विभाग ने एडवाजरी भी जारी की है।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )