Trending News

उत्तराखंड से बड़ी खबर: दर्दनाक हादसे पांच युवकों की मौत, यहां का है मामला

रामनगर : रामनगर से बुरी खबर सामने आई है। यहां दर्दनाक हादसा हो गया। बिलग्राम शरीफ दरगाह जा रहे पांच युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार दो कारों से रामनगर से कुल दस लोग निकले थे। सुबह करीब साढ़े चार, पांच बजे के बीच ट्रक ने उनमें से एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में कार में सवार पांच युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पांचों रामनगर में अपना कारोबार करते थे। हादसे की खबर सुनने के बाद स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

रामनगर के दस युवक दो कारों से भोर में बिलग्राम शरीफ मजार के लिए निकले थे। वे बरेली से निकलकर साहजहांपुर रोड पर पहुंचे ही थे कि ट्रक ने उनमें से एक कार को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में उस कार में सवार पांच लोगों घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी युवक रामनगर के मोहल्ला खताड़ी व गूलरघट्टी इलाके के निवासी हैं।

मृतकों में गूलरघट्टी निवासी इमरान खान, खताडी़ निवासी हाफ़िज़ ताहिर, मुजामिल, सगीर व फरीद शामिल हैं। इनमें एक रामनगर के इंडियन मेडिकल स्टोर के स्वामी के भाई हैं।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )