Trending News

बड़ी खबर: ईड़क (पौंटी) वार्ड से लायबर कलूड़ा ने सुखदेव रावत को दिया समर्थन, वापस लेंगे नामांकन

बड़ी खबर: ईड़क (पौंटी) वार्ड से लायबर कलूड़ा ने सुखदेव रावत को दिया समर्थन, वापस लेंगे नामांकन

बड़कोट: उत्तरकाशी जिले की ईड़क (पौंटी) वार्ड से एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र की राजनीति को नई दिशा दे दी है। इस सीट पर अब तक दो मजबूत नामों की चर्चा जोरों पर थी, सुखदेव सिंह रावत और लायबर सिंह कलूड़ा। दोनों ही सामाजिक रूप से प्रभावशाली माने जाते हैं और एक-दूसरे को भाई की तरह सम्मान देते हैं।

बिगराड़ी गांव में बनाल पट्टी के गणमान्य जनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में आयोजित एक अहम बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में क्षेत्रीय एकता, सौहार्द और सामाजिक सम्मान को प्राथमिकता देते हुए लायबर सिंह कलूड़ा ने अपना नामांकन वापस लेने और सुखदेव सिंह रावत का समर्थन करने की घोषणा की।

इस ऐलान के साथ ही ईड़क वार्ड की चुनावी तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। पहले से ही मजबूत माने जा रहे सुखदेव सिंह रावत की जीत अब लगभग तय मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह एकता सिर्फ एक वार्ड तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जिला पंचायत चुनाव की बड़ी तस्वीर पर भी असर डालेगी।

गौरतलब है कि सुखदेव सिंह रावत को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का भी सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वे लगातार अपनी दावेदारी पेश करते आए हैं और क्षेत्र में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है।

इस राजनीतिक घटनाक्रम ने जहां चुनावी समीकरणों को पलट दिया है, वहीं इसे बनाल पट्टी की एकजुटता और दूरदर्शिता का प्रतीक भी माना जा रहा है। क्षेत्र के लोग इस फैसले का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं और इसे भाईचारे व राजनीतिक परिपक्वता की मिसाल बता रहे हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )