बड़ी खबर : डिब्बों से अलग हुआ इंजन, दो हिस्सों में बंटी नई दिल्ली आ रही ट्रेन…VIDEO
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बट गई। ट्रेन के डिब्बे इंजन से अलग हो गए। घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुद्वीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई है।
समस्तीपुर से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। वहीं ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह से ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन दो हिस्सों में बंटी हुई है।
बताया जा रहा है कि इंजन को बोगी से जोड़ने वाला कपलिंग टूट गया था, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस घटना के कारण ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक रुकी रही। बाद में इंजन को बोगी से जोड़कर ट्रेन को 11 बजकर 16 मिनट पर रवाना किया गया।