
दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलवामा में आतंकी उमर नबी के घर को IED से उड़ाया
श्रीनगर/नई दिल्ली :दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार रात हुए भीषण कार बम विस्फोट के मुख्य आरोपी आतंकवादी डॉ. उमर नबी के पुलवामा स्थित आवास को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि को अंजाम दी गई।
घटना में 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतंकी की संपत्ति को निशाना बनाया। अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट स्थल से बरामद डीएनए सैंपल उमर की मां के डीएनए से पूर्णतः मेल खाने के बाद उसकी पहचान की पुष्टि हुई।
डॉ. उमर नबी (32) अपने इलाके में एक मेधावी अकादमिक और चिकित्सक के रूप में जाना जाता था। खुफिया सूत्रों के अनुसार, पिछले दो वर्षों में वह कट्टरपंथ की राह पर चल पड़ा। वह हुंडई i20 कार चला रहा था, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक भरे हुए थे।
विस्फोट का विवरण
- स्थान: लाल किला के पास, दिल्ली
- समय: सोमवार रात करीब 9:45 बजे
- मृतक: 12 (पर्यटक, दुकानदार और राहगीर शामिल)
- घायल: 22 (कई की हालत गंभीर)
- वाहन: हुंडई i20 (विस्फोटकों से लदी)
सुरक्षा बलों की कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने पुलवामा के त्राल इलाके में उमर के पैतृक घर को बुलडोजर से धराशायी कर दिया। घर के अलावा उसकी दो दुकानें भी सील की गईं। स्थानीय प्रशासन ने इसे आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा बताया।

