Trending News

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

पौड़ी : ज़िले के गुमखाल के पास द्वारिखाल में एक कार खाई में गिर गयी। इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। आज थाना सतपुली को गुमखाल के पास कार के खाई में गिरने की सूचना मिली, जहाँ से ऐसडीआरऐफ़ टीम को तत्काल रेस्क्यू के लिए भेजा गया।

सतपुली पोस्ट से ऐसडीआरऐफ़ की टीम उप निरीक्षक, प्रेम प्रकाश, के नेतृत्व में घटनास्थल पहुँची। खाई में गिरी कार में एक महिला और दो पुरूष सवार थे, जिनकी पहचान कुठारगाँव निवासी, विनोद सिंह नेगी, पुत्र सोहन सिंह, गौरव, पुत्र विनोद सिंह नेगी, और चंपा देवी, पत्नी विनोद सिंह नेगी, के रूप में हुई।

ये लोग दिल्ली से अपने गाँव कुठारगाँव, पौड़ी जा रहे थे। गुमखाल के पास द्वारिखाल में इनकी कार अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी, जिससे कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ऐसडीआरऐफ़ टीम ने खाई में उतरकर तीनों व्यक्तियों के शवों को निकालकर ज़िला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )