Trending News

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सेओज धार क्षेत्र में शुक्रवार रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किए गए इस अभियान में एक सैनिक के घायल होने की खबर है। सूत्रों के अनुसार, इलाके में 2-3 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।

सेना का अभियान जारी

सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ डोडा और उधमपुर जिले की सीमा से लगे सेओज धार क्षेत्र में हुई। अभियान भारतीय सेना के 9 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्यालय किश्तवाड़ में है। व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में चलाए गए अभियान में व्हाइट नाइट कोर के सतर्क सैनिकों ने रात करीब 8 बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया।” सेना ने पुष्टि की कि गोलीबारी के बीच अभियान अभी भी जारी है।

कठुआ में भी तलाशी अभियान

इससे पहले, बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ढोलका-सान्याल नर्सरी क्षेत्र में संभावित घुसपैठ मार्ग पर तलाशी अभियान शुरू किया था। स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।

मार्च में भी चला था बड़ा अभियान

गौरतलब है कि मार्च में भी इसी नर्सरी क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने सीमा पार से घुसपैठ कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह को रोका था। उस अभियान में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे, लेकिन इस दौरान चार पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। सुरक्षाबल स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को तेज करने में जुटे हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )