आसमान में दो पैराग्लाइडर के बीच हो गई टक्कर, एक पर्यटक के मौत
कुल्लू: हिमाचल में पैराग्लाइडिंग पर्यटकों को पसंदीदा एडवेंचर है। इसके लिए देश-विदेश से लोग यहां पहुंचते हैं। लेकिन, पिछले कुछ सालों में पैराग्लाइडिंग हादसो के कारण भी चर्चाओं में है। ऐसा ही एक हादसा कुल्लू के गड़सा में शाम के समय पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ।
हादसे में कोयंबटूर के रहने वाले पर्यटक की मौत हो गई। भुंतर पुलिस की टीम ने सैलानी के शव को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार गड़सा में शाम के समय पैराग्लाइडिंग के दौरान 2 पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए।
जिला प्रशासन ने इस हादसे की जांच के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। एएसपी कुल्लू संजीव शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। मृतक सैलानी के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को ढालपुर अस्पताल में किया जाएगा और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पैराग्लाइडर का पायलट घायल है।