Trending News

उत्तराखंड : CM धामी का बयान -इस बार भी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में होगा बजट सत्र

उत्तराखंड : CM धामी का बयान -इस बार भी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में होगा बजट सत्र

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने आगामी विधानसभा बजट सत्र को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आयोजित करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि इस बार सभी तैयारियां पूरी हैं और बजट सत्र भराड़ीसैंण में ही होगा। हालांकि, सत्र की सटीक तारीखों का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में अधिकृत किया था। पिछले वर्ष भी बजट सत्र गैरसैंण में प्रस्तावित था, लेकिन विधानसभा भवन में मेंटेनेंस कार्य चलने के कारण वह संभव नहीं हो सका था। विधानसभा अध्यक्ष ने भी तब स्थिति स्पष्ट की थी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “इस बार हम पहले से पूरी तैयारी में हैं, इसलिए बजट सत्र भराड़ीसैंण विधानसभा में ही आहूत किया जाएगा।”

वित्त विभाग की ओर से बजट तैयारियों की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि एक महीने पहले सभी विभागों को सूचना दी गई थी कि वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए अपनी मांगें ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराएं। अब सभी विभागों ने अपनी मांगें पोर्टल पर दर्ज कर दी हैं और पोर्टल को बंद कर दिया गया है। विभागों की मांगों का परीक्षण पूरा हो चुका है।

वर्तमान में वित्त विभाग एक-एक विभाग के साथ बजट संबंधी चर्चा कर रहा है। ये चर्चाएं विभागों की प्राथमिकताओं को समझने और बजट में उचित समावेश सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं। यह प्रक्रिया करीब एक महीने तक चलेगी। वित्त सचिव ने आगे कहा कि केंद्र सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करेगी। राज्य बजट को अंतिम रूप देने से पहले केंद्र के बजट का अध्ययन किया जाता है, क्योंकि यह राज्य के लिए महत्वपूर्ण होता है। केंद्र बजट के आधार पर राज्य बजट को फाइनल शेप दी जाएगी, जिसके बाद इसे मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा।

यह फैसला गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में मजबूती प्रदान करता है। पिछले वर्षों में भी कुछ सत्र यहां आयोजित हो चुके हैं, लेकिन इस बार बजट सत्र यहां होने से विधायकों और अधिकारियों को ऊंचाई वाले क्षेत्र में सत्र संचालन की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )