Trending News

सुप्रीम कोर्ट में हंगामा: CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश, सुरक्षा बढ़ाई गई

सुप्रीम कोर्ट में हंगामा: CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश, सुरक्षा बढ़ाई गई

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक व्यक्ति ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई की ओर जूता फेंकने की कोशिश की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वकील की वेशभूषा में यह व्यक्ति डेस्क के पास पहुंचा और जूता निकालकर जज की ओर उछालने का प्रयास किया।

घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को अदालत कक्ष से बाहर निकाला। इस हंगामे के कारण कुछ समय के लिए कोर्ट की कार्यवाही स्थगित रही, लेकिन बाद में कार्यवाही सुचारु रूप से शुरू हो गई।

CJI बीआर गवई ने इस घटना पर शांत और संयमित प्रतिक्रिया दी। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाएं मुझे प्रभावित नहीं करतीं।” उन्होंने अन्य वकीलों से तर्क जारी रखने को कहा और इस घटना पर ध्यान न देने की बात कही। घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )