Trending News

जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे, जारी किया गया अलर्ट

जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे, जारी किया गया अलर्ट

पटना। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों के नेपाल बॉर्डर के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की खुफिया जानकारी सामने आई है। इस इनपुट के बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।

मुख्यालय की ओर से आतंकियों के नाम, फोटो और पासपोर्ट से संबंधित जानकारी जिलों तक पहुंचाई गई है। इनमें रावलपिंडी निवासी हसनैन अली अवान, उमरकोट का आदिल हुसैन और बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे और तीसरे सप्ताह में नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह समूह राज्य में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को स्थानीय स्तर पर खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने, सूचना संकलन बढ़ाने और संदिग्धों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

विधानसभा चुनाव और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को लेकर चिंता

बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दौरान राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं में भारी भीड़ जुटेगी। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा फिलहाल चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आतंकी ऐसे आयोजनों को निशाना बना सकते हैं। राजनीतिक हलकों और सुरक्षा तंत्र दोनों के लिए यह इनपुट गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )