Trending News

उत्तराखंड : धोखाधड़ी के आरोप, आत्महत्या की धमकी का VIDEO वायरल

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे विक्रम सिंह राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने आत्महत्या की धमकी देते हुए आरोप लगाया है कि उनके साथ करीब 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है।

लेकिन मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। विक्रम सिंह ने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार शिकायत करने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।

इस मामले पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में सीओ मसूरी द्वारा जांच की गई थी, लेकिन उस समय कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए थे।

अब मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी को दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि निष्पक्ष जांच की जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )