Trending News

उत्तरकाशी : दीपक बिजल्वाण ने ग्रहण किया प्रशासक कार्यभार ,

उत्तरकाशी : दीपक बिजल्वाण ने ग्रहण किया प्रशासक कार्यभार ,

  • जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाने पर सरकार का जताया आभार।

  • अध्यक्षों को प्रशासक बनाने पर प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यों ने बांटी मिठाई।

उत्तरकाशी : प्रदेश के 12 जनपदों में जिला पंचायत अध्यक्षों को जिला पंचायत में प्रशासक नियुक्त करने पर क्षेत्र पंचायत प्रमुखों और जिला पंचायत सदस्यों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत कर  मिठाई बांटी है।
सोमवार को निवर्तमान अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जिला पंचायत उत्तरकाशी का प्रशासक पद का विधिवत पदभार ग्रहण किया है। इस दौरान उपजिलाधिकारी/ अपर मुख्य अधिकारी मुकेश चन्द्र रमोला ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा जारी निर्देश के क्रम में प्रशासक का पद पर ग्रहण करवाया है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को उत्तराखंड पंचायत विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी होने की जानकारी के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने खुशी जाहिर कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।

इस दौरान क्षेत्र पंचायत प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, डुंडा प्रमुख डॉ. शैलेन्द्र कोहली, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैन्तुरा, प्रदीप भट्ट, शशि कुमाई, ने कहा कि निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को प्रशासक नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड पंचायत एक्ट के अन्तर्गत नियम के तहत निवर्तमान अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया है, इससे पंचायतों के विकास कार्यों में तेजी आयेगी।

इस जिला पंचायत सदस्य दिनेश भटवान,शंभू पंवार,मौके पर करोली के निवर्तमान प्रधान रंजीता पंवार, शिवराज बिष्ट, जगमोहन, सुरेन्द्र पाल, विकास भंडारी, पूर्व प्रधान विरेन्द्र नौटियाल, वित्तीय परामर्शदाता नवनीत शेखर जोशी, राकेश सिंह रावत, अनमोल राणा,अमित डिमरी आदि मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )