Trending News

उत्तराखंड: मसूरी के लिए DM सविन ने बनाया खास प्लान, कभी नहीं लगेगा जाम, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

उत्तराखंड: मसूरी के लिए DM सविन ने बनाया खास प्लान, कभी नहीं लगेगा जाम, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

उत्तराखंड: मसूरी के लिए DM सविन ने बनाया खास प्लान, कभी नहीं लगेगा जाम, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

देहरादून :  देहरादून DM सविन बंसल (IAS) ने पर्यटन नगरी मसूरी में किंक्रैग पार्किंग को फिर से शुरू किए जाने की कवायद शुरू कर दी है। ज़िलाधिकारी ने अधिकारियों को इसके लिए किंक्रैग पार्किंग से पुस्तकालय एवं पिक्चर पैलेस तक शटल बस सेवा शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने 10 दिन के अन्तर्गत टेंडर प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए पुलिस विभाग को किंक्रैग में अपना ऑफिस सेटअप कम्प्यूटर नेटवर्क स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए। पुलिस के पास सभी होटलों की अधिकतम पार्किंग सीमा की जानकारी रहेगी। किसी होटल की पार्किंग फुल होने के उपरांत वाहनों को किंक्रैग में ही रोका जाएगा। किंक्रैग से आगे शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा। 

  • मसूरी को मिलेगी जाम से राहत, जनपद में प्रथमबार शटल सेवा होगी संचालित।

  • जिला प्रशासन चलाएगा प्रथम चरण में दो हाईटैक बस, किंगक्रैग पर स्वतः रूकेंगी गाड़ियां।

  • डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा मसूरी में यातायात व्यवस्था पटरी पर लाने की तैयारियां शुरू।

  • किंक्रैग से लाइब्रेरी चौक एवं पिक्चर पैलेस तक 2 हाई एंड बसों की शटल सेवा की कवायद शुरू।

  • एसपी ट्रैफिक को किंक्रैग पार्किंग के लिए पूर्ण रूप से परिवर्तन कराये जाने के दिए निर्देश।

  • एसडीएम एवं नगर पालिका परिषद मसूरी को एक सप्ताह में आरएफ जारी करने के निर्देश।

 जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक को दिए इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि पुलिस को जो भी संसाधन की आवश्यकता हो, इसके लिए फंडस जिलाधिकारी त्वरित उपलब्ध कराएगें। उन्होंने उप जिलाधिकारी मसूरी, पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी को दिए जल्द कार्यवाही के निर्देश। 

 

उत्तराखंड: मसूरी के लिए DM सविन ने बनाया खास प्लान, कभी नहीं लगेगा जाम, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )