उत्तराखंड : बादल फटने से भारी तबाही, देखें VIDEO
उत्तराखंड : बादल फटने से भारी तबाही, देखें VIDEO
टिहरी : देर रात को बदल फटने से टिहरी जिले के घुत्तु-घनसाली क्षेत्र में भारी ताबही हुई है। कैलबागी गांव में देर रात को भारी तबाही हुई है। सड़कें और रास्ते बंद हो गए हैं। पुल भी बह गया है। देर रात तो हुई तबाही का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में जिस तरह से ताबही नजर आ रही है। वह डराने वाली है।
तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रात का मंजर क्या रहा होगा? बादल फटने के बाद आए उफान से बाढ़ की स्थिति बन गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि सैलाब से कई फीट गहरी खाइयां बन गई हैं। लोगों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है।
CATEGORIES ब्रेकिंग न्यूज़