विशेष राज्य के क्राइटेरिया में फिट नहीं बिहार, अब क्या करेंगे नितीश कुमार?
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लंबे समय से चल रही है। JDU और TDP के सहारे चल रही मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इस बात पर काफी चर्चा हो रही थी कि इस बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है। हालांकि, आज केंद्र सरकार की ओर से नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है।
विशेष राज्य का मानकों में फिट नहीं बिहार
लोकसभा में बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी ने बड़ा बयान दिया। दरअसल पंकज चौधरी ने लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है।
क्योंकि राज्य स्पेशल स्टेट्स की क्राइटेरिया में बिहार में फिट नहीं है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा,मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है वह बिहार में नहीं है।
CATEGORIES ब्रेकिंग न्यूज़