उत्तराखंड : शिक्षक संघ ने दी मूल्यांकन बहिष्कार की चेतावनी…
उत्तराखंड : शिक्षक संघ ने दी मूल्यांकन बहिष्कार की चेतावनी…
देहरादून : अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण न होने से गुस्साए राजकीय शिक्षक संघ ने अब मूल्यांकन बहिष्कार की चेतावनी दे डाली। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल के अनुसार राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली समेत अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर से युक्त एक ज्ञापन निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. महावीर बिष्ट को उक्त के संदर्भ में सौंपा जा चुका है।
ज्ञापन में कहा गया है कि राजकीय शिक्षक संघ विगत लम्बे समय से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री डा धनसिंह रावत जी और वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों से लगातार वार्ता कर रहा ही इसी क्रम में 4 अगस्त 23 को विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर एक वार्ता और उस क्रम में एक समझौता विभागीय मंत्री और शिक्षक संघ के मध्य हुआ।
उसके पश्चात भी अनेक दौर की वार्ताएं होने के बाबजूद शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा।विभाग ने पदोन्नति सूची निकालने के बजाय प्रधानाचार्य के पदों को आयोग को दे वादाखिलाफी कर दी।जिसके चलते मजबूर होकर शिक्षक संघ को अंतत मूल्यांकन बहिष्कार का नोटिस देना पड़ा।