Trending News

उत्तराखंड: मसूरी गोलीकांड के शहीदों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड: मसूरी गोलीकांड के शहीदों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड: मसूरी गोलीकांड के शहीदों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि

मसूरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में उत्तराखंड आंदोलन की 29वीं वर्षगांठ पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने की दिशा में ही काम करना हमारा दायित्व है। ये राज्य आंदोलनकारियों की देन है।

उन्होंने सोशल मीडिया में कहा कि मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी पर पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को कोटिशः नमन। आपके द्वारा दिया गया बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। हमारी सरकार राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्न के अनुरुप उत्तराखण्ड के विकास हेतु वचनबद्ध हैं।

29 साल पहले दो सितंबर 1994 को हुए इस घटना में पुलिस की गोली से छह राज्य आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना को याद करके एक बार फिर आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों का दर्द छलक उठा। घटना में पुलिस की गोली से छह राज्य आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी।

उस दिन की घटना को याद करते हुए शहीद मदन मोहन ममगाईं की पत्नी शांति ममगाईं ने बताया, दो सितंबर 1994 को उनके बड़े बेटे मंजुल ममगाईं का जन्मदिन था, लेकिन उनके पति ने उनसे कहा कि झूलाघर के पास चल रहे राज्य निर्माण आंदोलन में शामिल होने जा रहे हैं, वहां से लौटकर जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन जानकारी मिली कि आंदोलन स्थल पर पुलिस ने गोली चला दी। इसमें मदन मोहन ममगाईं शहीद हो गए।

उत्तराखंड: मसूरी गोलीकांड के शहीदों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )