उत्तरकाशी: यहां गौशाला में लगी आग, पूरी तरह जलकर राख
उत्तरकाशी: यहां गौशाला में लगी आग, पूरी तरह जलकर राख पहाड़ समाचार editor
उत्तरकाशी: जिले तहसील भटवाड़ी के ग्राम मानपुर (गिण्डा) में गौशाला में आग लग गई। आग लगने से गोशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। जिससे सतपाल सिंह राणा और विनोद सिंह राणा को भारी नुक़सान हुआ है।
दरअसल, गौशाला के बाहर आग जलाई हुई थी। इस दौरान अचानक चली तेज हवा के कारण आग की चिंगारियां से गौशाला में तक पहुंच गई और गौशाला में आग लग गई। आग लगने के कारण गौशाला में 01 बैल की मृत्यु और 01 गाय व गाय का बछड़ा घायल हुआ है। गौशाला पूर्णरूप से जलकर नष्ट हुआ है।
अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। उक्त आग को ग्रामीणों द्वारा काबू किया गया है। घायल पशु के उपचार केलिए पशु चिकित्सक की टीम को रवाना किया गया है। विस्तृत सूचना राजस्व उप निरीक्षक द्वारा प्राप्त होने पर प्रेषित की जायेगी
उत्तरकाशी: यहां गौशाला में लगी आग, पूरी तरह जलकर राख पहाड़ समाचार editor