Trending News

नई दिल्ली में कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिले मेहंदीराम फूड प्रोडक्ट्स के फाउंडर, मिलेट्स द्वारा तैयार कई रेसिपी की प्रस्तुत

नई दिल्ली में कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिले मेहंदीराम फूड प्रोडक्ट्स के फाउंडर, मिलेट्स द्वारा तैयार कई रेसिपी की प्रस्तुत

नई दिल्ली में कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिले मेहंदीराम फूड प्रोडक्ट्स के फाउंडर, मिलेट्स द्वारा तैयार कई रेसिपी की प्रस्तुत पहाड़ समाचार editor

नई दिल्ली: आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में कृषि मंत्री गणेश जोशी से मेहंदीराम फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एवं डायरेक्टर देवेंद्र कुमार धमीजा एवं उनके पाधिकारियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर कंपनी के पाधिकारियों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के समक्ष मिलेट्स द्वारा तैयार किए गए कई रेसिपी को प्रस्तुत भी किया।

उन्होंने कृषि मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया और कहा कंपनी मिलेट्स पर काफी समय से कार्य कर रही है, तथा काफी सारी मिलेट्स रेसिपी तैयार की है। हमारी कंपनी के पास विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता है। मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट से बनी मिलेट्स रेसिपी व मिलेट्स के समान को सरकार द्वारा घोषित मिड डे मील कार्यक्रम, आंगनवाड़ी पोषाहार कार्यक्रम के लाभार्थियों, तथा मिलेट्स आउटलेट, मिलेट्स मोबाइल वैन, हॉस्पिटल, जेल व हॉस्टल आदि में भी दिलाया जाने से कार्यक्रम का बेहतर सदुपयोग किया जा सकता है।

जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने कंपनी द्वारा मिलेट्स पर किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। मंत्री ने उन्हें हल्द्वानी में अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले मिलेट्स महोत्सव में कम्पनी द्वारा निर्मित उत्पादों को स्टॉल लगाने के भी सकारात्मक भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर कोसाम्ब के सलाहकार गिरीश बलूनी, पंकज भारद्वाज, सिद्धार्थ धमीजा, नवीन मित्तल, संजीव शर्मा, लक्ष्य भारद्वाज सहित कई लोग उपस्थित रहे।

The post नई दिल्ली में कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिले मेहंदीराम फूड प्रोडक्ट्स के फाउंडर, मिलेट्स द्वारा तैयार कई रेसिपी की प्रस्तुत first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

नई दिल्ली में कृषि मंत्री गणेश जोशी से मिले मेहंदीराम फूड प्रोडक्ट्स के फाउंडर, मिलेट्स द्वारा तैयार कई रेसिपी की प्रस्तुत पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )