उत्तराखंड: ऋषभ पंत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी
ऋषभ पंत का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे।यहां उन्होंने डॉक्टरों से बात की और उनका हेल्थ अपडेट लिया।
वहीं, मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत की मां सरोज पंत और उनकी बहन से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ है।
डॉक्टरों का कहना है कि अगले एक-दो दिन में वह और बेहतर हो जाएंगे। डॉक्टरों का कहना है कि ऋषभ को कहीं एयरलिफ्ट कर ले जाने की आवश्यक्ता नही है। ऋषभ पंत की मां इलाज से संतुष्ट हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ऋषभ ने बताया कि सड़क पर अचानक गड्ढा या कोई काली चीज सामने आ जाने के कारण दुर्घटना हुई।