Trending News

उत्तराखंड ब्रेकिंग: मौसम विभाग का रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी घोषित

नैनीताल: मौसम विभाग की ओर देहरादून से पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार 7 अक्टूबर यानी शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है।

उत्तराखंड में अभी तक 7 जिलों में भारी बारिश की सम्भवना के चलते कल स्कूल बंदी के आदेश जारी किए गए हैं। अब तक पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा उत्तरकाशी और चंपावत जिले में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया।

मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने 07 अक्टूबर (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। दूसरी ओर भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अल्मोड़ा और चंपावत में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram