Trending News

उत्तराखंड से बड़ी खबर : देवभूमि का एक और लाल शहीद

टिहरी : देवभूमि के लिए फिर दुखद खबर आई है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में देश की रक्षा करते हुए टिहरी जिले का जवान शहीद हो गया है। खबर है कि पांडोली गांव निवासी वीर जवान प्रवीन सिंह दुश्मनों से लोहा लेते हुए सीमा पर शहीद हो गए हैं। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के पांडोली गांव के निवासी प्रवीन सिंह आज जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए मां भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। जिसके बाद परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है।

सीएम धामी ने जवान की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्ररक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पांडोली गांव के निवासी वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शहादत पर शत्-शत् नमन!

आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )