Trending News

अमरनाथ यात्रियों की बसों की टक्कर, 36 श्रद्धालु घायल

रामबन : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा टल गया। जम्मू से पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों के काफिले में शामिल पाँच बसों की चंद्रकोट के पास टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कम से कम 36 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, हालांकि सभी को मामूली चोटें आई हैं।

प्रशासन के अनुसार हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकोट लंगर स्थल के पास हुआ, जहां एक बस के ब्रेक फेल हो जाने से वह आगे चल रही चार अन्य बसों से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

रामबन के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद अलयास खान ने जानकारी देते हुए बताया, “हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। सभी 36 घायल तीर्थयात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

प्रशासन ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था कर दी है ताकि यात्रा बाधित न हो। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

गौरतलब है कि इस समय अमरनाथ यात्रा पूरे जोर पर है और प्रशासन द्वारा सुरक्षा व सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बावजूद इसके, इस प्रकार की घटनाएं यात्रा की चुनौतियों को रेखांकित करती हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )