Trending News

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ईएनटी सर्जनों ने सीखी ईएनटी सर्जरी की अत्याधुनिक अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकें, माॅर्डन तकनीकों से ईएनटी ऑपरेशनों का हुआ सजीव प्रसारण

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ईएनटी सर्जनों ने सीखी ईएनटी सर्जरी की अत्याधुनिक अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकें, माॅर्डन तकनीकों से ईएनटी ऑपरेशनों का हुआ सजीव प्रसारण

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ईएनटी सर्जनों ने सीखी ईएनटी सर्जरी की अत्याधुनिक अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकें, माॅर्डन तकनीकों से ईएनटी ऑपरेशनों का हुआ सजीव प्रसारण

  • विश्व प्रसिद्ध ई.एन.टी. सर्जन प्रो. डैनिल, मारक्योनि ने अत्याधुनिक तकनीकों से की ई.एन.टी. सर्जरी

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नाक कान गला रोग विभाग की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। ई.एन.टी. एडिटस 2023 विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वर्कशाॅप में विश्व प्रसिद्ध एंडोस्कोपिक सर्जन प्रोफेसर डेनियल मार्केन्यू व अन्य एशिया के टॉप ई एन टी सर्जन विकास अग्रवाल व अन्य विख्यात ई.एन.टी. सर्जनों ने अन्तर्राष्ट्रीय माॅर्डन तकनीकों पर आधारित माॅर्डन तकनीकों से सर्जरी की। मेडिकल शोधार्थियों व डाॅक्टरों को उन तकनीकों से रूबरू करवाया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर से इन सर्जरियों का सजीव प्रसारण किया। यू-ट्यूब व अन्य इंटरनेट माध्यमों से भी सर्जरी के लाइव टेलीकास्ट में देश विदेश में देखा गया। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की नाक कान गला रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ त्रिप्ती ममगाईं ने दी।

शनिवार को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय वर्कशाॅप का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यशबीर दिवान, विशिष्ट अतिथि डाॅ एस.सी.के. जोशी, श्री गुरु राम राय राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ आर.के.वर्मा, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की नाक कान गला रोग विभाग की प्रमुख डाॅ त्रिप्ती ममगाईं ने संयुक्त रूप से किया। विश्व प्रसिद्ध ई.एन.टी. सर्जन प्रो. डैनिल मारक्योनि, प्रो. एवम् विभागाध्यक्ष, ई.एन.टी., मोडिना विश्वविद्यालय, इटली व एशिया के प्रसिद्ध ई.एन.टी.सर्जन डाॅ विकास अग्रवाल ने अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकों पर आधारित एंडोस्कोपिक ईएनटी सर्जरी की। शनिवार को 4 सर्जरियां की गई, रविवार के लिए भी 4 सर्जरियां प्रस्तावित हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय वर्कशाप में अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकों का इस्तेमाल कर एंडोस्कोपिक टाइपैनोप्लास्टी, नेवीगेशन गाइडेड एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी, कोबलेशन एडिनोपो टाॅन्सिलैक्टाॅमी सर्जरी की गई। डॉ. एस. के. जोशी ने लाइव सर्जरी के दौरान मॉडर्न ई एन टी तकनीकों के मेडिकल व आधुनिक पक्ष को विस्तारपूर्वक समझाया।

डाॅ तिप्ती ममगाईं ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य विश्वस्तरीय ईएनटी ऑपरेशन तकनीकों को मेडिकल शोधार्थियों व मेडिकल डाॅक्टरों से रूबरू करवाना है। मेडिकल साइंस में बहुत तेजी के साथ विस्तार और नई तकनीकें जुड़ रही हैं। ऐसी वर्कशाप शैक्षणिक प्रसार, नए इंस्ट्रूमेंटल इक्यूमेंटस व अत्याधुनिक तकनीकों को जानने समझने अवसर प्रदान करती है।

इस अवसर पर श्री गुरु राम राय राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के उप प्राचार्य डाॅ पुनीत ओहरी, उप प्राचार्य डाॅ ललित वाष्र्णेय, उप प्राचार्य डाॅ उत्कर्ष शर्मा, डाॅ सौरभ वाष्र्णेय, डाॅ डीएम काला, डाॅ अरविंद वर्मा, डाॅ शरद हरनोट सहित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल व श्री गुरु राम राय राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, डाॅक्टर, मेडिकल छात्र-छात्राएं व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

The post श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ईएनटी सर्जनों ने सीखी ईएनटी सर्जरी की अत्याधुनिक अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकें, माॅर्डन तकनीकों से ईएनटी ऑपरेशनों का हुआ सजीव प्रसारण first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ईएनटी सर्जनों ने सीखी ईएनटी सर्जरी की अत्याधुनिक अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकें, माॅर्डन तकनीकों से ईएनटी ऑपरेशनों का हुआ सजीव प्रसारण

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )