Trending News

उत्तराखंड: DBS में रैगिंग, शिकायत करने वालों पर कॉलेज की कार्रवाई, हंगामा

उत्तराखंड: DBS में रैगिंग, शिकायत करने वालों पर कॉलेज की कार्रवाई, हंगामा

उत्तराखंड: DBS में रैगिंग, शिकायत करने वालों पर कॉलेज की कार्रवाई, हंगामा

देहरादून: रैगिंग किसी भी कॉलेज कैंपस में कानून अपराध है। एडमिशन लेते वक्त बाकायदा नौ रैगिंग का एक फार्म भी बराया जाता है। कुछ स्कूल-कॉलेजों में शपथ पत्र भी दिया जाता है। बावजूद, देहरादून में सेलाकुई स्थिति दून बिजनेस स्कूल में सीनियर छात्रों ने रैगिंग की। रैगिंग ऐसी की एक छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

हैरानी की बात यह है कि इसकी शिकायत जब छात्र को बचाने वाले अन्य छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से की तो, कॉलेज उनको कॉलेज से 21 दिन के लिए निष्कासित कर दिया। इससे छात्रों में गुस्सा है। देर रात इसको लेकर जमकरर हंमागा भी हुआ।

सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया हैं। पीड़ित छात्र ने इस संबंध में वीडियो जारी कर अपनी व्यथा सुनाई है। रैगिंग बीबीए द्वितीय वर्ष के साथ की गई है। सीनियर छात्रों ने युवक को इतना पीटा कि उसके शरीर पर नील पड़ गया। यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार छात्र ने इस संबंध में जब प्रबंधन से शिकायत की, तो कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी छात्रों के साथ-साथ पीड़ित पर भी कार्रवाई कर दी। रैगिंग करने वाले छात्रों को 30 दिन जबकि पीड़ित और उसे बचाने आए छात्रों को भी 21 दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया। इससे गुस्साए छात्रों ने मंगलवार की रात को कॉलेज परिसर में हंगामा किया।

छात्रों ने कैंपस में शीशे, गमले तोड़ डाले। इसके अलावा कई जगहों पर लगे बोर्ड और डस्टबिन को भी उखाड़ फेंका। यही नहीं, कैंपस में खड़ी एक गाड़ी को भी पलट दिया। स्थिति को संभालने के लिए रात 11.30 बजे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इसके बाद भी हंगामा चलता रहा। वहीं, इस मामले में सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया कि ऐसा मामला हुआ है। इसकी जांच की जा रही है। शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

उत्तराखंड: DBS में रैगिंग, शिकायत करने वालों पर कॉलेज की कार्रवाई, हंगामा

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )