Trending News

उत्तराखंड : हाकम को मिली जमानत…! कोई कह रहा रोजगार देवता की वापसी, किसी ने कहा किंग इस बैक!

उत्तराखंड : हाकम को मिली जमानत…! कोई कह रहा रोजगार देवता की वापसी, किसी ने कहा किंग इस बैक!

उत्तराखंड : हाकम को मिली जमानत…! कोई कह रहा रोजगार देवता की वापसी, किसी ने कहा किंग इस बैक!

देहरादून: UKSSC के मास्टरमाइंड नकल माफिया हाकम सिंह को जमानत मिलने की जानकारी जैसे ही सामने आई। सोशल मीडिया में बहस शुरू हो गई। मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। केवल आलोचना करने वाले ही नहीं। बल्कि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो हाकम सिंह को जमानत मिलने की खबर पर उनका स्वागत कर रहे हैं। बाकायदा सोशल मीडिया में किंग इज बैक के मैसेज कर रहे हैं।

नकल माफिया हाकम सिंह लंबे समय से जेल में है। आज खबर आई कि हामक कसे सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई है। हालांकि, अब तक इस पर सरकार और एसटीएफ की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन, सोशल मीडिया में फिर से बहस शुरू हो गई है।

कुछ लोग कह रहे हैं कि क्या वकील और सबूत इतने कमजोर पड़ गए थे कि हाकम सिंह को जमानत मिल गई। और उम्मीद कर रहे हैं कि बहिन अंकिता को न्याय मिलेगा। हाकम को जमानत मिलने से लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

एक सोशल मीडिया यूजर लिखा बधाई हो रोजगार देवता बाहर आ गया है। कुछ लोग लिख रहे हैं कि अब नौकरी मिलने में आसानी होगी। कुछ को हाकम के बाहर आने से फिर से सेटिंग का खेल होने का डर सताने लगा है। ज्यादातर लोग एक ही पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।

उत्तराखंड : हाकम को मिली जमानत…! कोई कह रहा रोजगार देवता की वापसी, किसी ने कहा किंग इस बैक!

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )